गीतिका मामले में बयान पर घिरे हरियाणा के श्रम मंत्री

सिरसा गीतिका शर्मा को हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा की ‘नौकर’ कहकर प्रदेश के श्रम एवं रोजगार मंत्री मंत्री शिवचरण शर्मा विवादों में घिर गए है। विमान परिचारिका गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में कांडा मुख्य आरोपी है। शर्मा के बयान की देशभर में निंदा हो रही है और विपक्ष ने उनके इस्तीफे की मांग कर दी है। हालांकि विवाद बढ़ता देखकर शर्मा ने मंगलवार को अपने बयान पर माफी भी मांग ली है।

शर्मा ने शनिवार को सिरसा में गोपाल कांडा के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्त्रस्म में कहा था कि जिस मामले में कांडा को आरोपी बनाया गया है वह मामला इतना बड़ा भी नहीं है। शर्मा ने कार्यक्रम में कहा था, ‘यह इतना बड़ा मामला भी नहीं है। कांडा ने गीतिका को गलती से नौकरी पर रख लिया था।’ उन्होंने गीतिका आत्महत्या मामले का जिक्र करते हुए यह बात कही।

जेल में कैद कांडा के जन्म दिन पर 29 दिसंबर को उनके समर्थकों ने एक आयोजन किया था। गीतिका कांडा के मालिकाना हक वाली एमडीएलआर एयरलाइन की कर्मचारी थी हालांकि यह एयरलाइन बंद हो चुकी है। 23 वर्षीय गीतिका को उत्तर-पश्चिम दिल्ली के अशोक विहार स्थित उसके आवास पर मृत पाया गया था।

उसने अपने सुसाइड नोट में कहा था कि वह कांडा और उनकी सहयोगी अरुणा चड्ढा की प्रताड़ना के चलते अपनी जीवनलीला खत्म कर रही है। शर्मा के माफी मांगने के बावजूद राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने मंत्री को बर्खास्तगी करने की मांग की है। इनेलो नेता अजय सिंह चौटाला ने शर्मा के बयान को शर्मनाक बताया। गीतिका के भाई ने मंत्री से माफी मांगने को कहा है।

पलटे शर्मा, कहा- बेटी समान थी गीतिका
बयान को लेकर चारों तरफ से घिर गए शर्मा मंगलवार को पलट गए। शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने गीतिका के खिलाफ कुछ नहीं कहा था। वह तो उनकी बेटी के समान थी। मुझे गलत समझा गया।

ममता शर्मा ने ऐतराज जताया, कहा माफी मांगें
रार्ष्टीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने भी मंत्री के बयान पर ऐतराज जताते हुए माफी मांगने की मांग की।

नकवी ने मंत्री की टिप्पणी की आलोचना की
भाजपा प्रवक्ता मुख्तार अब्बास नकवी ने मंत्री टिप्पणी की तीखी आलोचना करते हुए इसे ‘असंवेदनशील, अपमानजनक और शर्मनाक’ बताया।

Related posts