गन प्वाइंट से दूर नरभक्षी तेंदुआ

घुमारवीं (बिलासपुर)। घुमारवीं उपमंडल के तहत भराड़ी क्षेत्र में तेंदुए के आतंक से फिलहाल लोगों को राहत नहीं मिल पाई है। हालांकि, वन विभाग ने यहां तेंदुए को मारने के लिए एक्सपर्ट शूटरों की प्रोफेशन टीम तैनात कर दी है, परंतु तेंदुआ गन प्वाइंट पर नहीं आ रहा।
रविवार को भी सलाओे में तेंदुआ एक महिला पर झपटा था। हालांकि, किसी तरह से महिला ने अपनी जान बचाई। इसी दिन अन्य महिलाओं ने भी अपनी आंखों से इस आदमखोर को देखा है। सलाओ की बीना, रंजना, तृप्ता, डिंपल, शीला, निर्मला, जमुना देवी ने बताया कि वह ढाडा में एक धार्मिक अनुष्ठान में गए थे। वहां से जब वापस लौटे तो उन्होंने तेंदुए को अपनी आंखों से देखा। इस दौरान अपने-आप को बचाने के लिए जब उन्होंने दौड़ लगाई तो रंजना देवी को चोटें भी आईं। लोगों का कहना है कि विभाग का रवैया उदासीन है। घायल की सुध लेने के लिए सोमवार को भी कोई नहीं पहुंचा। पंचायत की प्रधान जमुना देवी ने कहा कि उन्होंने वन अधिकारी भराड़ी को भी इसी सूचना दी थी। पुलिस को सूचित किया तो भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। उधर, गतवाड़ पंचायत के उपप्रधान तिलक राज, महिला मंडल प्रधान सोनू देवी, पुष्पा देवी, अंजना देवी, नेता व हेम राज का कहना है कि लढयावी गांव में भी सोमवार को दो तेंदुओं को खेलते हुए देखा गया है। इससे लोगों में दहशत का माहौल है। उधर, वन मंडलाधिकारी डीआर कौशल का कहना है कि विभाग ने तेंदुआ पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किए हैं। तेंदुए को मारने के लिए शूटरों की टीम दिन-रात डटी हुई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि तेंदुआ कहीं दिखाई देता है तो विभाग को सूचना दें। उन्होंने कहा कि वह स्वयं मचान पर बैठकर पहरा दे रहे हैं।

Related posts