खनन करते हुए पकडे़ सात ट्रैक्टर

शाहतलाई (बिलासपुर)। प्रतिबंध के बावजूद खड्डों और नदी नालों से अवैध खनन जारी है। इससे खड्डों की गहराई लगातार बढ़ती जा रही है। लोगों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध नहीं है। खनन विभाग ने विभिन्न खड्डों में औचक निरीक्षण के दौरान सात ट्रैक्टरों को अवैध खनन करते हुए पाया। चालान काटकर उनसे तकरीबन 21 हजार रुपए जुर्माना भी वसूला गया है।
झंडूता विकास खंड के तहत सरहयाली, शुक्र, सीर खड्डाें में अवैध खनन पर लगाए गए प्रतिबंध के बावजूद रात के अंधेरे मे खनन हो रहा है। खड्डों की गहराई 15 से 20 फुट तक गहरी हो गई है। इसका असर क्षेत्र की सभी बहाव सिंचाई योजनाओं पर पढ़ रहा है। इन खड्डाें में दर्जनो ट्रैक्टर बजरी, रेता व पत्थर निकाल रहे है। पुलिस ने दो दो दिन में अवैध खनन करने वालों के 7 ट्रैक्टरों के चलान काटकर 21 हजार 140 रुपए जुर्माना वसूला है । पुलिस ने सरहयाली खड्ड के समीप भड़ोली कलां में 3 ट्रैक्टर जबकि सरहयाली खड्ड के समीप तलाई में 4 ट्रैक्टरों को पकड़ा था। यह ट्रैक्टर रेत-बजरी से भरे हुए थे। पुलिस थाना तलाई के प्रभारी हेमराज ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशों के अनुसार अवैध खनन करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ा गया है। दो दिन में सात ट्रैक्टर पकड़े गए। इनसे 21, 140 रुपए जुर्माना वसूला गया है। ट्रैक्टर चालकों व मालिकों को हिदायत दी है कि अगर दोबारा खड्डों में अवैध खनन करते हुए पकड़े गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related posts