कॉम्युनिटी पेट्रोलिंग शुरू होगी, वार्ड के लोग देंगे पहरा

कॉम्युनिटी पेट्रोलिंग शुरू होगी, वार्ड के लोग देंगे पहरा

परवाणू(सोलन)
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के परवाणू में चोरी व नशाखोरी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए परवाणू शहर में कम्युनिटी पेट्रोलिंग शुरू की जाएगी। यह निर्णय परवाणू औद्योगिक नगर में पुलिस की कमी को देखते हुए लिया गया। वार्डों में संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए अपने-अपने वार्ड में पार्षद वॉलंटियर तैनात करेंगे, जो संदिग्ध लोगों पर नजर रखेंगे और रात को ठीकरी पहरा भी देंगे। शनिवार को परवाणू इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसमें पुलिस प्रशासन, पीआईए के सदस्य, नगर परिषद व शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। बैठक मे पीआईए अध्यक्ष सुनील तनेजा ने कहा की उद्योगपतियों को अपने प्रांगण में सीसीटीवी लगाने के लिए प्रेरित करेंगी, साथ ही इसके एक्सेस पुलिस को उपलब्ध करवाने को भी कहा जाएगा।

बैठक में परवाणू में बढ़ती नशाखोरी पर भी चिंता जाहिर की गई। डीएसपी प्रणव चौहान ने पीआईए व नगर परिषद से सहयोग की अपील की। कहा कि जनता से मिली फीडबैक के आधार पर ही पुलिस काम करती है। पीआईए व नगर परिषद के प्रतिनिधियों ने पुलिस को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। बैठक में उपस्थित राजेश शर्मा के सुझाव से सहमति जताते हुए कम्युनिटी पेट्रोलिंग शुरू करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा अवैध पार्किंग, ड्रग्स आदि मुद्दों पर भी चर्चा की गई। भाजपा नेता डॉ डेजी ठाकुर, पीआईए अध्यक्ष सुनील तनेजा, पूर्व अध्यक्ष अनिल सहगल, महासचिव सार्थक तनेजा, नप अध्यक्ष निशा शर्मा, उपाध्यक्ष सोनिया शर्मा, कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा, पार्षद ठाकुर दास शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related posts