
कंडाघाट (सोलन)। कं डाघाट के समीप एक कार के खाई में गिरने से कैग कार्यालय दिल्ली में तैनात दो अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बुधवार रात करीब बारह बजे यह हादसा हुआ है। वीरवार को शिमला के एजी ऑफिस में दोनों अधिकारियों का गेस्ट लेक्चर था। घायलों को एंबुलेंस की मदद से कंडाघाट अस्पताल ले जाया गया। नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें चंडीगढ़ के पीजीआई में रेफर किया गया। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने दोनों घायलों की पहचान अधिकारियों की पहचान नवीन सिंदवी निवासी (राजस्थान) और सचिन कपूर निवासी (लुधियाना) के तौर पर हुई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोनों अधिकारी एजी ऑफिस शिमला में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय सेमिनार के लिए टैक्सी नंबर एचपी (01 ए 4039) में शिमला की ओर जा रहे थे। नेशनल अकादमी ऑफ ऑडिट एंड एकाउंट में इंडियन रेलवे सर्विस के प्रशिक्षु अधिकारियों को लेक्चर देना था। दोनों डिप्टी डायरेक्टर के पद पर तैनात थे। 12 बजे जब वह टैक्सी में सवार होकर कंडाघाट पहुंचे तो टैक्सी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे की पुष्टि एसपी सोलन रमेश छाजटा ने की है।