दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन से मिलेंगे। केंद्र के एक अध्यादेश के खिलाफ केजरीवाल गैर-भाजपा दलों का समर्थन जुटाने में लगे हुए हैं।
स्टालन से पहले केजरीवाल पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, राकांपा नेता शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात कर चुके हैं। उन सभी नेताओं ने दिल्ली सीएम को अपना समर्थन दिया है।
अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को ट्विटर पर लिखा- “केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ कल (एक जून) को समर्थन के लिए तमिलनाडु सीएम एम के स्टालिन से मुलाकात करूंगा”
केजरावील 28 जून से विपक्षी दलों का समर्थन जुटाने के लिए सभी गैर भाजपा राज्यों के सीएम से समर्थन की मांग कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने 19 मई को ट्रांस्फर पोस्टिंग और अन्य प्रासंगिक मामलों के संबंध में दिल्ली सरकार के नियमों को अधिसूचित करने के लिए अध्यादेश जारी किया था। जिसके खिलाफ अब दिल्ली सरकार समर्थन जुटाने में विपक्षी पार्टियों को एकजूट कर रही है।
स्टालिन से मिलने के बाद कल (दो जून) को केजरीवाल झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से भी मिलने जाएंगे।