कुफरी के पास नैनो लुढ़की दो की मौत

ठियोग (शिमला)। शिमला से कुफरी की ओर जा रही एक नैनो कार शुक्रवार देर रात कुफरी के आईएचएम के पास हादसे का शिकार हो गई। यह गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक नैनो कार शुक्रवार को शिमला से कुफरी की ओर जा रही थी। इसी दौरान यह गाड़ी कुफरी में आईएचएम के पास करीब चार सौ मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई। इस गाड़ी में कुल छह लोग सवार थे। हादसे में दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक महिला, बच्ची और दो पुरुष शामिल हैं। रात होने के चलते बचाव कार्य में पुलिस का स्थानीय लोगों ने भी सहयोग दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायलों को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है। हादसे का शिकार कौन थे, इसके बारे में खबर लिखे जाने तक कुछ पता नहीं चल पाया था। दुर्घटना की पुष्टि थाना प्रभारी ढली मदन ठाकुर ने की है।

Related posts