कार के नीचे दबकर मासूम की मौत

कोटखाई (शिमला)। कोटखाई के बखरेल में मारुति कार के नीचे दबने से पांच वर्षीय मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोटखाई से गुम्मा की ओर जा रही मारुति कार एचपी 09-3127 शुक्रवार पौने आठ बजे अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई। कई पलटे खाने के बाद मारुति कार पचास फीट नीचे नल से पानी भर रही सोनाक्षी के ऊपर गिर गई। कार के नीचे आने से बुरी तरह जख्मी हुई मासूम सोनाक्षी को परिजन उपचार के लिए कोटखाई अस्पताल ले आए, जहां उसने दम तोड़ दिया। हादसे में कार में सवार महेंद्र सिंह, उनकी पत्नी अनु सिंह और बेटी परीक्षा सही सलामत बच गए। पुलिस थाना प्रभारी कोटखाई गौरी दत्त शर्मा ने हादसे में कार के नीचे आने से बालिका की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कार में सवार सभी लोग सही सलामत हैं। उन्होंने बताया कि मुख्य आरक्षी रोशन लाल और आरक्षी प्रदीप ने मौके पर जाकर जांच की। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हादसा चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। इस पर पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। सोनाक्षी के पिता दुल्हाराम ने घर के सामने से यह हादसा देखा। वह यह सदमा सहन नहीं कर पा रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर गाड़ी थोड़ा आगे जाकर गिरती तो दुल्हाराम के डेरे पर गिरती, जिससे और भी बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय बागवानों एवं लोगों ने दुल्हाराम को इस हादसे को सहन करने की सांत्वना दी है।

Related posts