पिथौरागढ़। जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल की मौजूदगी और पुलिस अधीक्षक वीकेएस कार्की की अध्यक्षता में हुई अपराध गोष्ठी और सम्मेलन में पुलिस कर्मियों को अपराध पर नियंत्रण के लिए तत्परता से काम करने के आदेश दिए गए। उनकी समस्याओं को भी सुना गया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में कुछ पुलिस कर्मी बेहतर काम कर रहे हैं, सभी को आत्म चिंतन कर कार्य व्यवहार में सुधार लाना होगा। एसपी के साथ ही जिलाधिकारी ने अवैध खनन और वन्य तस्करी के खिलाफ अभियान तेज करने के आदेश दिए। एसपी ने कहा कि कोई भी पुलिस कर्मी वन्यजीव तस्करी अथवा यारसागंबू जड़ी में तस्करी में शामिल पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अदालतों से जारी वारंटों को सही समय पर तामील करने के निर्देश दिए गए।
कैलास मानसरोवर यात्रा में उत्कृष्ट ड्यूटी देकर उत्तराखंड पुलिस का मान बढ़ाने की अपील पुलिस कर्मियों से की गई। कहा गया कि यात्रा में देशभर के लोग शिरकत करते हैं। अन्य प्रांतों में राज्य पुलिस की अच्छी छवि प्रस्तुत हो, ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को इस बात का ध्यान रखना होगा। बैठक में रजिस्टरों के रखरखाव समेत तमाम दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में तमाम अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।