हिमाचल प्रदेश में विभिन्न कारणों से अटकी पड़ी 31 हजार करोड़ रुपये के निवेश वाली परियोजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए शिमला में इन्वेस्टर्स मीट होने जा रही है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में 7 और 8 जून को शिमला में दो दिवसीय इन्वेस्टर्स मीट होगी। इसमें उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान भी विशेष रूप से उपस्थित होंगे। इसमें 100 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाले उद्योगपतियों को बुलाया गया है। जो उद्योग, ऊर्जा और पर्यटन विभाग से संबंधित परियोजनाओं के बारे में चर्चा करेंगे। इस अवसर पर उद्योग विभाग के 46, ऊर्जा महकमे के 20 और पर्यटन 14 प्रोजेक्टों पर इनमें चर्चा होगी।
ये सभी करीब 31,000 करोड़ रुपये के निवेश वाली परियोजनाएं होंगी। इसमें धारा-118 समेत तमाम मंजूरियों पर भी मंत्रणा होगी कि कौन-सा मामला कहां फंसा हुआ है। इन परियोजनाओं को जमीन पर उतारने के बारे में चर्चा होगी। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि दो दिन तक चलने वाले इस आयोजन का मकसद हिमाचल प्रदेश में निवेश को धरातल पर उतारने की दिशा में उद्योगपतियों की मदद करना है। उन्होंने कहा कि 31,000 करोड़ रुपये के निवेश वाली परियोजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए यह महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है।