ककंरीट से बनेंगी नालागढ़ की सड़कें

नालागढ़ (सोलन)। नगर परिषद के अधीन आने वाली शहर की सड़कें कंकरीट से बनेंगी। परिषद ने अब कंकरीट की सड़कें बनाने का निर्णय लिया है, ताकि शहर में बनने वाली सड़कों की मियाद बढ़े और वह जल्दी से उखड़े भी नहीं। परिषद के इस निर्णय पर तकरीबन सभी पार्षदों ने सहमति जताई है और परिषद के पदाधिकारियों तथा अधिकारियों ने अन्य नगरों की तर्ज पर कंकरीट की सड़कें बनाने का मन बना लिया है। नालागढ़ शहर के ऐतिहासिक फोर्ट रिजार्ट को जाने वाली सड़क और पोश एरिया फ्रेंड्स कालोनी की सड़कें भी जगह जगह से उखड़ चुकी है। परिषद ने टाइलों की सड़कें बनाने की योजना भी चलाई और कई सड़कें टाइलों से बनाई, लेकिन जगह जगह से टाइलें उखड़ चुकी हैं। कारण यह भी माना जा रहा है कि लोग पेयजल योजना के लिए पाइप लाइन बिछाने के लिए टाइलों को परिषद की अनुमति के बिना ही उखाड़ लेते हैं। नगर परिषद अध्यक्ष अल्का वर्मा ने कहा कि परिषद के इस निर्णय को शीघ्र ही अमलीजामा पहनाया जाएगा, ताकि सड़कों की मियाद बढ़े और सड़कें उखडें नहीं।

Related posts