![](https://indianbulletin.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Image-2024-12-17-at-1.40.45-PM.jpeg)
मुनस्यारी। मुनस्यारी के जोहार खेल मैदान फुटबाल प्रतियोगिता के पहले सेमी फाइनल में एमबीएफसी बी ने सरस्वती शिशु मंदिर को पराजित किया। दूसरे मुकाबले में उत्तराखंड पुलिस ने एमबीएफसी ए को पराजित किया। एमबीएफसी बी और उत्तराखंड पुलिस के बीच खिताबी जंग होगी।
प्रतियोगिता का पहला सेमी फाइनल मुकाबला एमबीएफसी बी और सरस्वती शिशु मंदिर की टीमों के बीच खेला गया। मैच के अंतिम क्षणों तक जब दोनों टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। परिणाम के लिए पेनाल्टी शूट आउट का सहारा लेना पड़ा। जिसमें एबीएफसी बी ने शिशु मंदिर को एक के मुकाबले चार गोल से शिकस्त दी। इसी प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में सुंदर मेहता के शानदार दो गोलों की बदौलत उत्तराखंड पुलिस ने एमबीएफसी ए को शून्य के मुकाबले दो गोल से पराजित कर फाइनल में जगह बना ली।