
सोलन। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. कर्नल धनीराम शांडिल ने कहा कि एनसीसी शिक्षा हर विद्यार्थी के लिए अनिवार्य होनी चाहिए। यही एक शिक्षा है, जिससे बदल रहे परिवेश में छात्राएं आत्मनिर्भरता और सेवा भाव की शिक्षा हासिल कर सकें । ॉ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत महिलाओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाएंगे।
मंत्री पद हासिल करने के बाद पहली बार कर्नल शांडिल ने रविवार को गृह क्षेत्र सोलन संबोधन कर रहे थे। उनके आगमन पर कांग्रेस कमेटी ने मुरारी मार्केट में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि उन्होंने जो भी सोलन विधानसभा क्षेत्र के लोगों से वायदे किए हैं उन्हें पूरा करेंगे।
कहा कि सेालन जिला टमाटर उत्पादन के लिए पूरे देश में विख्यात है तथा यहां टमाटर पर आधारित उद्योग लगाए जाने की पर्याप्त संभावनाएं मौजूद हैं। युवाओं को खाद्य प्रसंस्करण उद्यम लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।
समस्त कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता दुर्गा संकीर्तन ट्रस्ट हेम राज गोयल, जन कल्याण सेवा समिति, प्रधान राकेश शर्मा, जोगिंद्रा सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक के एमडी यशपाल शर्मा, आढ़ती एसोसिएशन सब्जी मंडल के अध्यक्ष अमर सिंह ठाकुर, नवयुवक संगठन सोलन के जगमोहन मल्होत्रा, बघाट अर्बन कोआपरेटिव बैंक के एमडी पीसी कश्यप, महासू मित्र मंडल सोलन के प्रो धरेला, जिला कर्मचारी महासंघ व अन्य संगठनों आदि ने सम्मानित किया।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राहुल ठाकुर, महासचिव बलदेव ठाकुर, प्रताप ठाकुर, उपाध्यक्ष नाथी राम वर्मा, रमेश ठाकुर, सरदार सिंह ठाकुर, अमलेंदु त्रिपाठी, ईश्वर ठाकुर, उपाध्यक्ष मोहन मेहता, भूपेंद्र कश्यप, अरुण शर्मा, प्रवक्ता अजय सिंह चौहान, इंद्रा शर्मा, सुरेंद्र कौर विर्दी, ऊषा शर्मा, पार्वती तनवर, कैलाश सैणी, शम्मी साहनी, पूनम ग्रोवर, अरुणा शर्मा, अमित ठाकुर, राजीव कौड़ा, चैन सिंह, मोंटू थापा, गुरदेव सिंह, सोलन नप के अध्यक्ष कुलराकेश पंत, पार्षद पुनीत शर्मा, राजीव ठाकुर, भूषण कुमार, शहरी अध्यक्ष मंजुल अग्रवाल, हरि मोहन शर्मा, जगमोहन मल्होत्रा, मनीष भगनाल, चैन सिंह, शिव कुमार के अलावा कृष्ण ग्रोवर, राधे श्याम, एसएस झिन्ना, व्यापार मंडल प्रधान कुशल जेठी मौजूद रहे।
