एनपीआर कार्ड केंद्र पर फिर हंगामा

सितारगंज। एनपीआर कार्ड केंद्र पर रविवार को फिर कार्ड बनाने में अव्यवस्थाओं पर नगरवासी भड़क उठे। चेयरमैन और सभासदों ने कार्यदायी संस्था पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्ड बनाने का कार्य बंद करा दिया। चेयरमैन कांता प्रसाद सागर ने कहा कि वार्डबार कार्ड बनाने का काम करने का निर्णय लिया गया था और संस्था के कारिंदे सभी वार्डों के लोगों का कार्य कर जानबूझ कर अव्यवस्था फैला रहे हैं। ताकि शहर में कम लोगों के कार्ड जारी हो सकें।
उल्लेखनीय है कि बीती एक जून से कम्युनिटी वर्क एसोसिएट वेलफेयर द्वारा शहर में नेशनल पोेपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) कार्ड बनाने का काम किया जा रहा है। 14 जून को नगरवासियों ने फार्मों में ईवी नंबर गलत होने व वेलफेयर के कारिंदों से ईवी नंबर ठीक कर कार्ड बनाने की मांग बावजूद कार्ड न बनाने पर हंगामा किया और पालिका प्रशासन पर जनता को एनपीआर कार्ड बनाने को लेकर गुमराह किए जाने का आरोप लगाया था। चेयरमैन कांता प्रसाद सागर ने वेलफेयर के कर्मचारियों संग बैठक कर 16 जून से वार्डबार कार्ड बनाने पर सहमति जताई थी।
रविवार को पालिका कर्मियों की मौजूदगी में कर्मचारियों ने वार्डबार कार्ड नहीं बनाए और फिर केंद्रों पर अव्यवस्था हो गई। साथ ही नगरवासी कार्ड बनवाने के लिए चक्कर काटते नजर आए। जिससे गुस्साए लोगों ने केंद्र्र पर हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंचे पालिका चेयरमैन सागर व सभासदों ने एनपीआर कार्ड बनाने का कम बंद करा दिया। उन्होंने कहा कि संस्था के हेड के आकर बात न करने तक कार्य बंद रहेगा। इस मौके पर कांग्रेस पंचायती राज संगठन के प्रदेश महामंत्री जिलानी अंसारी, सभासद डालचंद राजपूत, संतोष दूबे आदि थे।

Related posts