एक अध्यापकके हवाले 50 बच्चों का भविष्य

गैहरा (चंबा)। राजकीय मिडल स्कूल तुर से एक अध्यापक का तबादला हो गया है। इस कारण अब स्कूल में एक ही अध्यापक रह गया है। इससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। तुर स्कूल में तीन साल से अध्यापकों की कमी चल रही है। इस स्कूल में पहले दो अध्यापक सेवाएं दे रहे थे, लेकिन हाल ही एक अध्यापक का तबादला हो गया है। इस कारण स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे 50 छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है। स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष तिलक, जर्म सिंह, अनूप सिंह, हौंसलू राम, प्रकाशो देवी और पवन कुमार ने कहा कि लंबे समय से स्कूल में अध्यापकों के पद खाली चल रहे हैं, लेकिन संबंधित विभाग की ओर से इन रिक्त पदों को नहीं भरा जा रहा है। उल्टा स्कूल में तैनात अध्यापकों के तबादले किए जा रहे हैं। इसके चलते बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। उन्होंने कहा कि अध्यापक न होने के कारण बच्चे अन्य स्कूलों में पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि स्कूल में रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरा जाए।

Related posts