
पांवटा साहिब (सिरमौर)। उफनती यमुना व गिरि नदी में तीन जगहों पर करीब डेढ़ दर्जन लोग फंसे रहे। इनमें से पांवटा के वार्ड नंबर 10 के समीप यमुना व गिरि नदी के बीच आधा दर्जन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। जबकि गिरि नदी में राजबन से कुछ दूरी पर व यमुना नदी के कौंच वैली में एक दर्जन लोग अभी भी फंसे हुए हैं। राहत की बात यह है कि अब इन स्थलों के आसपास जल स्तर निरंतर कम हो रहा है जिससे फंसे लोगों समेत प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। प्र्रशासनिक अधिकारियों की टीम इन स्थलों का दौरा कर जायजा ले चुकी है।
सोमवार को सुबह पांवटा पुलिस थाने में सूचना मिली जिसमें कहा गया कि नप कमेटी के वार्ड-10 में यमुना नदी के साथ लगते क्षेत्र में बने रिहायशी मकान में कुछ लोग फंसे हैं। गिरि नदी व यमुना नदी के उफनते पानी ने रिहायशी मकान को चारों तरफ से घेर लिया है।
इसके बाद एसडीएम पांवटा श्रवण मांटा, डीएसपी एनएस राठौर व थाना प्रभारी भीष्म ठाकुर पुलिस टीम समेत मौके पर पहुंचे। स्थानीय व पड़ोसी राज्य के गोताखोर बुलाए गए। रेस्क्यू टीम ने आपरेशन शुरू किया। बचाव दल में शामिल मटकमाजरी विकासनगर के मोहम्मद यूसूफ, खलील, मेहबूब व मुस्कीम ने एक घंटे के भीतर आधा दर्जन लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया। रबड़ ट्यूबों के सहारे पानी से लोगों को निकाल लिया गया।
इनमें देवीनगर, पांवटा साहिब निवासी नरेंद्र सिंह (68), राहुल (18), ज्योति शर्मा (15), उत्तर प्रदेश बादशाही बाग निवासी अजब सिंह (30), गांव बेहट जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश निवासी नीटू (45), कुमारी नितिका (17) निवासी पटेलनगर देहरादून उत्तराखंड शामिल हैं। इन सबको सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इस दौरान प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। इसके बाद एसडीएम व डीएसपी पांवटा से राजबन के समीप गिरि नदी में फंसे आधा दर्जन लोगों को निकालने टीम सहित पहुंचे लेकिन बारिश कम होने पर इस स्थल पर फंसे लोगों ने सुरक्षित होने की बात कहते हुए टीम को वापिस लौटने को कहा।
बहराल पंचायत की प्रधान गीता देवी, महेंद्र सिंह, उप प्रधान जसविंद्र सिंह ने कहा कि आधा दर्जन लोग कौंच वैली गुरुद्वारे में फंसे हैं। इनमें गुरमीत कौर, अवतार सिंह, स्वर्ण कौर, जगजीत सिंह व एक बच्चा शामिल है। रविवार सुबह परिवार माथा टेकने पहुंचा था। इसके बाद मूसलाधार बारिश हो गई है जिससे गुरुद्वारे के चारों तरफ यमुना नदी का पानी लबालब भर गया। इससे गुरुद्वारे के दो बाबा व परिवार मौके पर ही फंसे हुए हैं। दोपहर बाद एसडीएम व डीएसपी पांवटा टीम सहित मौके पर पहुंचे। इस दौरान गुरुद्वारे के बाबा से मोबाइल पर बातचीत हुई। उन्होंने कहा कि परिवार समेत सभी लोग सुरक्षित हैं। खतरे की कोई बात नही है, गेट तक ही पानी पहुंचा है।