
मानपुरा : औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी में पैट जार बनाने वाले उद्योग की बुधवार को तीसरी मंजिल की छत गिरने से उद्योग के जनरल मैनेजर (जीएम) की मौत हो गई जबकि वहां काम कर रहे कुछ कामगार बाल-बाल बच गए। मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी स्थित पैट जार बनाने वाले उद्योग की छत अचानक गिर गई।
हादसे में वहां काम का निरीक्षण कर रहे उद्योग के जीएम मोहन बी परमार (52) पुत्र बनवाली दास परमार निवासी न्यू लिंक रोड चिंकुवाली शिमपोली बोरीवाला वैस्ट, मुम्बई बुरी तरह से घायल हो गया। उसे घायलावस्था में चंडीगढ़ स्थित फोर्टिज अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मोहन परमार उद्योग में पिछले 2 साल से कार्यरत था।
हादसे में उद्योग के कुछ कर्मचारी बाल-बाल बच गए। डीएसपी बद्दी अमित शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही बरोटीवाला पुलिस की टीम घटनास्थल पर भेज दी गई है व मामले ही जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर किसी अन्य मजदूर को चोट नहीं लगी है।