
जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उत्तराखण्ड में अतिवृष्टि से प्रभावित राजस्थानियों की मदद के लिए दो करोड़ रूपये की सहायता मंजूर की है। गहलोत ने बाढ़ से प्रभावित लोगों के प्रति चिन्ता व्यक्त करते हुए उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा से बाढ में फंसे राजस्थानियों के हालात की दूरभाष पर जानकारी ली और अपनी चिन्ता से अवगत कराया।
उन्होंने उत्तराखण्ड में अतिवृष्टि से उत्पन्न हालातों से निपटने के लिए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री ने गहलोत को बताया कि भारी बारिश से प्रभावित लोगों के बचाव के लिए हेलीकॉप्टर लगाए गए है। सेना के जवान युद्धस्तर पर राहत कार्य में जुटे है। उन्होंने बताया कि आज मौसम बेहतर होने से राहत कार्य करने में आसानी हो रही है।
उत्तराखण्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार वहां सभी राजस्थानी सुरक्षित है तथा किसी जनहानि की सूचना नहीं है। उत्तराखण्ड में अतिवृष्टि से प्रभावित राजस्थानियों की जानकारीलेने के लिए राजस्थान के आला अधिकारी निरन्तर उत्तराखण्ड से सम्पर्क में है। इस संबंध में मुख्य सचिव सी के मैथ्यू उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव से बात कर चुके है।