इमरजेंसी में सेवाएं देंगे अतिरिक्त चिकित्सक

चंबा। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में उपचार करवाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। रूटीन ड्यूटी में तो चिकित्सक मौजूद ही रहेंगे। इसके अलावा तीन अतिरिक्त चिकित्सक भी इमरजेंसी में सेवाएं देंगे। अस्पताल प्रशासन ने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए तीन चिकित्सकों की अतिरिक्त सेवाएं लेने का फैसला लिया है। फिलहाल, अस्पताल की इमरजेंसी में डा. विशाल ठाकुर, डा. रिचा ठाकुर और डा. नवदीप जोशी की भी सेवाएं ली जाएंगी। इमरजेंसी में मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण एक चिकित्सक को मरीजों को चेकअप करने में काफी समय लग रहा है। अब मरीजों की संख्या बढ़ने पर तीन चिकित्सकों में से एक चिकित्सक भी सेवाएं देगा। इससे मरीजों को उपचार करवाने में परेशानी नहीं होगी। इसके अलावा मरीज कम समय में चेकअप करवाकर घर वापस जा सकते हैं। तीमारदारों की ओर से भी ऐसा सुझाव एमएस को मिला था। एमएस डा. विनोद शर्मा ने बताया कि रूटीन में एक चिकित्सक इमरजेंसी में सेवाएं देगा। मरीजों की संख्या बढ़ने पर तीन चिकित्सकों में से एक चिकित्सक की सेवा भी ली जाएगी। उन्होंने कहा कि पहले भी तीनों चिकित्सक इमरजेंसी में बेहतर सेवाएं दे रहे हैं। अब मरीजों को इमरजेंसी में उपचार करवाने में परेशानी नहीं आएगी।

Related posts