
चंपावत। खेल विभाग के अधीन संचालित आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश के लिए चंपावत जिले के अभ्यर्थियों के चयन ट्रायल 5 जून को गोरलचौड़ मैदान और टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। जिला क्रीडाधिकारी संजीव कुमार पौरी के अनुसार आवासीय क्रीडा छात्रावासों में बालक अभ्यर्थियों का चयन फुटबाल, बाक्सिंग, एथलेटिक्स और बैडमिंटन तथा बालिका अभ्यर्थियों का चयन एथलेटिक्स खेलों के लिए किया जाएगा। जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों का फाइनल ट्रायल देहरादून में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि चंपावत गोरलचौड़ मैदान में स्थित खेल कार्यालय में 5 जून को सुबह 9 बजे से तथा टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में सायं 4 बजे से ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु एक जुलाई 2013 को 16 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा उसे उत्तराखंड का मूल निवासी होना चाहिए। खिलाड़ियों को मेडिकल फिट प्रमाण पत्र के साथ ही निर्धारित किट में ट्रायल में प्रतिभाग करना होगा। चयनित अभ्यर्थियों का फाइनल ट्रायल स्पोर्ट्स कालेज देहरादून में 10 तथा 11 जून को आयोजित किया जाएगा। ट्रायल में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को खले कार्यालय चंपावत तथा टनकपुर स्टेडियम से आवेदन फार्म लेकर जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि जिला और राज्य स्तरीय ट्रायल के लिए खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा।