
नालागढ़ (सोलन)। अनाज मंडी एवं उप विनियमित सब्जी मंडी नालागढ़ में बने शैड में अब विवाह और अन्य धार्मिक समारोहों के आयोजन के लिए लगाया गया बैन हटा दिया गया है। यह फैसला मार्केट कमेटी सोलन ने जनहित में लेते हुए शर्त रखी है कि आयोजनकर्ता को सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा। कमेटी के अनुसार इसके लिए 12000 रुपये किराए की राशि सहित 5000 रुपये सिक्योरिटी राशि को पहले ही जमा करवाना होगा। साथ ही चेताया है कि सफाई न करवाने वाले आयोजनकर्ता की सिक्योरिटी राशि से 2000 रुपये काट लिया जाएगा, जिससे मंडी की सफाई व्यवस्था सुचारु रूप से हो सके।
लोगों को सुविधा और मंडी को भी आय
इस फैसले से जहां लोगों को लाभ होगा, वहीं मंडी समिति की आय में भी इजाफा होगा। मंडी में सुबह के समय ही कार्य होता है, दोपहर और शाम को कोई काम नहीं होता है। मंडी समिति ने यहां हजारों लोगों की क्षमता वाला बढ़िया शैड बनवाया है। मंडी में विवाह और अन्य समारोहों के लिए खोले गए बैन से खासकर गरीब तबके के लोगों को सहूलियत और लाभ मिलेगा। नालागढ़ में सामुदायिक भवन, जंजघर के अभाव में मंहगे दामों पर होटलों और मैरिज पैलेस का सहारा लेना पड़ता है।
इस मौके पर नगर परिषद नालागढ़ की अध्यक्ष अलका वर्मा ने कहा कि जनहित में मार्केट कमेटी के शादी और अन्य समारोहों के लिए प्रतिबंध हटाने से लोगों की चिरलंबित मांग पूरी हुई है। कांग्रेस के जिला सचिव मनोज वर्मा और समाजसेवी नरदीप शर्मा ने कहा कि उन्होंने इस मामले को जनहित में प्रमुखता से उठाया था, जिस पर मार्केट कमेटी ने यह फैसला लिया है, जिससे लोगों को काफी लाभ होगा।
सफाई को ध्यान में रखकर खोला बैन
मार्केट कमेटी सोलन के सचिव भानु शर्मा ने कहा कि जनहित में बैन हटाया गया है, लेकिन सफाई व्यवस्था के मद्देनजर आयोजनकर्ता से पहले ही 5000 रुपये सिक्योरिटी राशि ली जाएगी।