आधार कार्ड काउंटर पर पार्षद की दबंगई

शिमला। शहरवासियों की सहूलियत के लिए जिला प्रशासन ने 13, 14 और 15 अप्रैल की छुट्टियों में आधार कार्ड बनवाने के लिए दो जगह विशेष काउंटर खोले हैं। डीएवी लक्कड़ बाजार और गंज बाजार में एसडी स्कूल। डीएवी लक्कड़ बाजार में तो शनिवार को लोग शांतिपूर्ण तरीके से कार्ड बनाते रहे लेकिन गंज बाजार में लोगों को कार्ड बनवाने के लिए पार्षद की दंबगई का सामना करना पड़ा। राम बाजार वार्ड की पार्षद सुषमा कुठियाला ने एसडी स्कूल में आए शहर के लोगों को कार्ड नहीं बनवाने दिए। यह काउंटर सिर्फ रामबाजार वार्ड के लोगों के लिए खोला गया है जैसी बात कह कर अन्य वार्डों से छुट्टी के रोज कार्ड बनवाने पहुंचे लोगों को निराश लौटा दिया। आधार कार्ड बना रही कंपनी के जिला समन्वयक शुभम धीमान ने भी पार्षद के सुर में सुर मिलाकर अन्य वार्डों से आए लोगों को खाली हाथ लौटा दिया।

बाहर वालों के नहीं बनेेंगे कार्ड : पार्षद
रामबाजार की पार्षद सुषमा कुठियाला का कहना है एसडी स्कूल में सिर्फ वार्ड नंबर बारह के लोगों के ही आधार बनेंगे। अन्य लोग नगर निगम या उपायुक्त आफिस में जाकर अपने कार्ड बनवाएं। जिला प्रशासन से आग्रह कर उन्होंने अपने वार्ड के लोगों को सुविधा देने के लिए यह विशेष काउंटर खुलवाया है।

किसी एक के लिए नहीं काउंटर : उपायुक्त
उपायुक्त दिनेश मल्होत्रा का कहना है कोई भी आधार कार्ड काउंटर किसी विशेष एरिया के लोगों के लिए नहीं खोला गया है। कोई भी व्यक्ति किसी भी काउंटर पर आकर अपना कार्ड बनवा सकता है। कार्ड बना रही कंपनी के अधिकारी को भी इस बाबत आदेश दिए जाएंगे। पार्षद को लोगों को रोकने का कोई अधिकार नहीं है।

Related posts