‘आडवाणी ने मंदिर के नाम तो मुलायम ने मस्जिद के नाम पर बटोरे है वोट’

‘आडवाणी ने मंदिर के नाम तो मुलायम ने मस्जिद के नाम पर बटोरे है वोट’

देवबंद: फेमस इस्लामिक विद्वान मौलाना नदीमुल वजदी ने आडवाणी को ढांचा विध्वंस का दोषी करार देते हुए कहा कि मुलायम सिंह पता नहीं क्यों उनकी बार-बार तारीफ कर रहे हैं। उनके बयानों से ऐसा लगता है कि वह सियासी फायदा चाहते हैं। शायद वह चाहते हैं कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी उनकी मदद करे।

उन्होंने कहा कि यदि मुलायम का यही रवैया रहा तो वह दिन दूर नहीं, जब मुसलमान उनका पूरी तरह साथ छोड़ देंगे। दारुल उलूम के आदिल सिद्दीकी ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों ने मुसलमानों का वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया।

आडवाणी ने मंदिर के नाम पर तो, मुलायम ने मस्जिद के नाम पर वोट बटोरे हैं। मुलायम का आडवाणी पर फिदा होना इस बात का प्रमाण है कि उन्हें मुसलमानों से ज्यादा वोटों की ज्यादा फिक्र है। वहीं, ऑल इंडिया मजलिस उलेमा-ए-हिन्द के महासचिव मौलाना कारी रहीमुद्दीन कासमी ने कहा कि मुसलमान आडवाणी की तारीफ को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कर सकते।

Related posts