आखिर क्यों जाया हो रहा 45 लाख

बिलासपुर। परिवहन एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री जीएस बाली के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के फोटो वाले थैलों का बंद करने के ऐलान का ओल्डर सीटीजन ऐसोसिएशन ने कड़ा विरोध किया है। ऐसोसिएशन का कहना है कि करीब 45 लाख रुपये की कीमत वाले साढ़े तीन लाख थैले डंप करना उचित नहीं है।
एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को पत्र लिखते हुए मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। एसोसिएशन के महासचिव आरएल शर्मा का कहना है कि यदि सरकार को अटल के फोटो से दिक्कत है तो इन पर राहुल गांधी या फिर अन्य राष्ट्रीय नेता का फोटो लगाकर बांटा जा सकता है। इस तरह से इन थैलों को डंप करना सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने वाला होगा। उन्होंने कहा कि इन थैलों की मरम्मत कर नए सिरे से राशन कार्ड धारकों को दिया जा सकता है। उधर, भाजपा नेताओं ने भी इस मसले पर कड़ी आपत्ति जताई है। भाजपा नेताओं का कहना है कि सत्ता में आते ही कांग्रेस राजनीति आधार पर कार्य कर रही है। आखिर अटल बिहारी वाजपेयी के फोटो वाले थैलों पर कांग्रेस को आपत्ति क्यों है। गौरतलब है कि थैलों को लेकर चुनावों के दौरान भी विवाद रहा है। चुनाव आयोग ने इन थैलों के आवंटन पर रोक लगा दी थी।

Related posts