अभिभावकों का बीपीईओ दफ्तर में हंगामा

रामपुर बुशहर। डीम पंचायत के प्राथमिक स्कूल बनड़ से दो शिक्षकों को एक साथ स्थानांतरित करने पर अभिभावक भड़क गए हैं। वीरवार को अभिभावकों ने एक बार फिर बीपीईओ कार्यालय निरमंड पहुंच कर खूब हंगामा किया। अभिभावकों के साथ स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी वहां पहुंच गए थे। अभिभावकों ने स्कूल में शिक्षकों की तैनाती जल्द न होने पर न्यायालय में जाने की धमकी दी है।
प्राथमिक स्कूल बनड़ से 22 मई को दो शिक्षकों का एक साथ तबादला किया गया था। अब स्कूल में पढ़ने वाले डेढ़ दर्जन से अधिक बच्चों को पढ़ाने के लिए कोई शिक्षक नहीं है। विगत दिनों अभिभावकों ने निरमंड बीपीईओ कार्यालय पहुंच कर एतराज जताया था और शिक्षक भेजने की मांग की थी, लेकिन अभी तक वहां शिक्षक नहीं पहुंचे। इससे गुस्साए अभिभावक वीरवार को अपने बच्चों को लेकर फिर निरमंड बीपीईओ कार्यालय पहुंचे और शिक्षक न भेजने पर जमकर हंगामा कर अपना रोष जताया। स्कूल प्रबंधन कमेटी अध्यक्ष रोशन लाल, मनसा राम, धनी राम, रविंद्र, टिकमराम, नरैण दास, गोपाल, हीरा सिंह, बंसी राम, ताबे राम, कैलाश, प्रताप, टिकम राम, पवन, देवेंद्र, कौशल्या देवी, जगदेव, चिंता देवी और सुरेंद्र ने कहा कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम में साफ कहा है कि जब तक दूसरे अध्यापक की नियुक्ति नहीं होती तब तक शिक्षक को दूसरे स्थान पर नहीं भेजा जा सकेगा। लेकिन, अधिकारियों ने नियमों की अवहेलना करके दोनों शिक्षकों को भारमुक्त कर दूसरी जगह भेज दिया। इतना ही नहीं, उनके स्थान पर अन्य शिक्षक भी नहीं भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर शिक्षा महकमे का यही रवैया रहा तो वे न्यायालय की शरण में जाएंगे। शिक्षकों के न होने से उनके बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। इस कारण वे किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। कार्यवाहक बीपीईओ निरमंड आरके ठाकुर ने बताया कि उपचुनाव के कारण लगी चुनाव आचार संहिता के कारण शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पाई। आचार संहिता हटने के बाद शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। फिलहाल, यहां के लिए डीम स्कूल से शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाएंगे।

Related posts