अब लोकमित्र केंद्रों पर भरे जाएंगे ऑनलाइन फार्म

अब लोकमित्र केंद्रों पर भरे जाएंगे ऑनलाइन फार्म

शिमला : ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों के उम्मीदवारों को अब लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरे जाने वाले विभिन्न पदों लिए ऑनलाइन फार्म भरने के लिए शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा। अब वे इंटरनैट सुविधा के अभाव में फार्म भरने से वंचित नहीं रहेंगे। उम्मीदवारों को अब यह सुविधा उनके नजदीकी लोकमित्र केंद्रों पर ही उपलब्ध होगी। प्रदेश के ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों में ऑनलाइन फार्म भरने की सुविधा देने और भावी उम्मीदवारों के बीच रिक्त पदों को प्रचारित करने के लिए हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वीरवार से आईटी विभाग द्वारा करीब 1950 केंद्रों में यह सेवा शुरू कर दी है।

इसके तहत लोकमित्र केंद्रों की भूमिका सेवाप्रदाता की होगी जिसमें उम्मीदवार को कम्प्यूटर व इंटरनैट की सुविधा देनी होगी और फार्म भरने में प्रार्थी की सहायता करनी होगी। इसके साथ ही लोकमित्र केंद्रों को ऐसे उम्मीदवारों के लिए टोल फ्री हैल्पलाइन भी उपलब्ध करानी होगी जो किसी भी प्रकार के स्पष्टीकरण के लिए आयोग से संपर्क करना चाहता है। लोक सेवा आयोग द्वारा जारी सभी विज्ञापनों को लोकमित्र केंद्रों में उपयुक्त स्थान पर दर्शाया जाएगा। यही नहीं आयोग द्वारा जारी विज्ञापन अब सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के विभिन्न जिला में मौजूद इलैक्ट्रॉनिक डिसप्ले बोर्ड पर भी दिखाई जाएगी। यह सुविधा भी वीरवार से शुरू हो गई है।

लोकमित्र केंद्रों के लिए रेट फिक्स
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने उक्त सुविधाएं देने के एवज में लोकमित्र केंद्रों के लिए रेट निर्धारित कर दिए हैं। निर्धारित रेट के तहत ही प्रार्थी से राशि ली जाएगी। इसके तहत प्रार्थी का आयोग में पंजीकरण के लिए 10 रुपए लिए जाएंगे। इसी तरह एक पद के लिए आवेदन पत्र भरने के लिए भी 10 रुपए लिए जाएंगे, वहीं चालान फार्म भरने और प्रिंटआऊट के लिए 10 रुपए और एडमिट कार्ड की प्रिंटिंग के लिए भी 10 रुपए लिए जाएंगे।

लोकमित्र केंद्रों पर ऑनलाइन फार्म भरने की सुविधा शुरू कर दी गई है। इससे ग्रामीण और दूरदराज के उम्मीदवारों को अपने घर के नजदीक रिक्तियों की जानकारी और अन्य सुविधाएं मिलेंगी।
डा. आरएन बट्टा, सचिव लोक सेवा आयोग

Related posts