अतिक्रमण चिह्नित करने पर नोक-झोंक

पौड़ी। प्रशासन ने वन पंचायत की कैंटीन और माल रोड़ पर एक होटल के पास किए गए कब्जे को अतिक्रमण के रूप में चिह्नित करते हुए उसे हटाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान अधिकारियों और स्थानीय निवासियों के बीच तीखी नोंक झोंक भी हुई। लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई को उत्पीड़न बताया है।
एडीएम नितिन भदौरिया ने गुरुवार की सुबह कंडोलिया स्थित वन पंचायत की भूमि पर बने ढाबे और माल रोड के एक होटल के पास किए गए कब्जे को अतिक्रमण के रूप में चिह्नित किया और उसे हटाने के आदेश दिए। कहा कि अगर अतिक्रमणकारियों ने खुद ही कब्जे नहीं हटाए तो प्रशासन इन कब्जों को हटा देगा। इस बीच काफी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। उनकी प्रशासनिक टीम के साथ तीखी नोंक-झोंक भी हुई। मालरोड के होटल स्वामी सतेंद्र ने कहा कि यदि अतिक्रमण हटाना है तो एक तरफ से यह कार्रवाई होनी चाहिए।
वन पंचायत की कैंटीन चलाने वाले जसपाल के मुताबिक जिला प्रशासन की स्वीकृति पर ही कैंटीन बनाई गई। अब जानबूझ कर आजीविका छीनने का प्रयास किया जा रहा है। वन पंचायत सरपंच विक्रम रावत ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर लोगों को परेशान किया गया तो आंदोलन छेड़ा जाएगा।

‘लोक निर्माण विभाग की शिकायत पर रोड साइड कंट्रोल एक्ट के तहत माल रोड पर कार्रवाई हुई है। वन पंचायत ने लैंड ट्रांसफर की प्रक्रिया नहीं की है। ऐसे में कंडोलिया स्थित कैंटीन का निर्माण गलत है। सभी अतिक्रमण हटाने को कहा गया है।’-नितिन भदौरिया, संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी

‘किसी भी मामले में प्रशासन को जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। आम जनता के हितों और भावनाओं का ध्यान रखा जाना चाहिए। जनहितों के अनुरूप कदम उठाए जाएंगे। शहर में किसी नागरिक के साथ ज्यादती नहीं होने दी जाएगी।’-यशपाल बेनाम, अध्यक्ष नगर पालिका पौड़ी।

Related posts