डीडीहाट। जिलाधिकारी डा.नीरज खैरवाल ने कहा कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ प्रशासनिक सख्ताई बरतेगा। ब्लाक सभागार में आयोजित जनता दरबार में लोगों के द्वारा उठाए गए मसले पर उन्होंने कहा कि राजस्व, वन अथवा किसी भी तरह की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम में नागरिकों ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को उठाया।
‘जनता दरबार’ में बीडीसी सदस्य जोध सिंह बोरा ने डेढ़ साल से बीडीसी बैठक नहीं बुलाए जाने का मामला उठाया। जिस पर डीएम ने बीडीओ एसएस दरियाल से जनता की सभी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए। बोरा ने खाकर-मल्ला पम्यारी एकल पेयजल योजना की तकनीकी जांच करने की भी मांग उठाई। व्यापार संघ अध्यक्ष प्रमोद दिगारी ने अस्पताल में एक्सरे मशीन और टेक्निशियन के होने से होने वाली दिक्कतों की जानकारी दी। जिस पर चिकित्सा विभाग से प्रस्ताव भेजने को कहा गया।
आदिचौरा, मुनस्यारी मोटर मार्ग का सर्वे जल्द करने, डेढ़ साल से अधूरे पड़े जीजीआईसी के भवन और बोराबूंगा गांव में खराब पड़े ट्रांसफार्मर का मामला भी उठाया गया। भुवन भंडारी ने बाजार में नालियों के पास हुए अतिक्रमण से बरसात के वक्त पैदा होने वाली मुश्किलों की जानकारी दी। इस मौके पर सीडीओ डा.राघव लंगर, एसपी वीकेएस कार्की, सीईओ वीके टम्टा, एसडीएम बीएस फोनिया, तहसीलदार पीएस कार्की, डीएसओ तेजबल सिंह समेत तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद थे।