अघोषित बिजली कटों से लोग परेशान

भोजनगर (सोलन)। सर्दियों का मौसम शुरू होते ही कसौली विद्युत उपमंडल धर्मपुर व आस पास के क्षेत्र भोजनगर, काबा कलां, बोहली, चम्मों, गड़यार, नेरी कलां, बनासर, अन्हेच तड़ोल व गाईघाट आदि गांव में बिजली के अघोषित कटों से क्षेत्र के लगभग पांच हजार से अधिक लोगों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में लगातार बिजली के कट लग रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कट लगने से बैंक, टेलीफोन एक्सचेंज व पंचायत घरों में काम काज ठप्प होने से लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी धर्म सिंह, यशपाल, राम सिंह, सोम दत्त, तेजपाल, सुभाष चंद, रोशन लाल, नरेंद्र, रणजीत सिंह, अरुण कुमार व जीत राम ने बताया कि पिछले 10 दिन से बिजली की सप्लाई बाधित हो रही है, जिससे उनके कामकाज पर भी असर पड़ रहा है। दिन के समय दस-दस बार कट लग रहे हैं और रात के समय भी तीन से चार बार कट लग रहे हैं। लगातार लगने वाले कटों से लोगों के कंप्यूटर, टीवी व बिजली से चलने वाले अन्य उपकर्णों पर भी असर पड़ रहा है। लगातार लगने वाले कटों से स्कूल व कालेज में पढ़ने वाले छात्रों को भी परेशानी हो रही है। शाम के समय बिजली न होने से गृहणियों को खाना बनें में भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
धर्मपुर के एसडीओ केडी शर्मा ने बताया कि समस्या सोलन सब स्टेशन से आ रही है। दिन में चार या पांच बार कट लग रहे हैं। धर्मपुर से सप्लाई सुचारु है।

Related posts