‘अखिलेश सरकार ने किसानों और आम आदमी से किया छलावा’

वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार किसानों और आम आदमी के साथ छलावा करने का आरोप लगाया है । उन्होंने कहा कि गन्ना का जो मूल्य घोषित किया गया है वह लागत से भी कम है । डॉ वाजपेयी ने सर्किट हाउस संवाददाताओं से कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार आयी, तो किसानों को जीरो प्रतिशत पर रिण और सभी को वर्ष में 24 गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएगी।

उन्होंने कहा कि 25 दिसम्बर से 10 जनवरी तक एफडीआई के विरोध में भाजपा पूरे प्रदेश में रैली करके विरोध प्रदर्शन करेगी। रैली के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ता जनता को सपा और बसपा के छलावे से परिचित कराएंगे। इसी प्रकार प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त होने और हिन्दुओं के साथ भेदभाव के मुद्दे पर 15 दिसंबर को उमा भारती के नेतृत्व में भाजपा हाहाकार रैली करेगी।

Related posts