Screening Committee Meeting: कांग्रेस के 38 संभावित प्रत्याशियों को लेकर आज स्पष्ट हो जाएगी स्थिति

Screening Committee Meeting: कांग्रेस के 38 संभावित प्रत्याशियों को लेकर आज स्पष्ट हो जाएगी स्थिति

हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के 38 संभावित प्रत्याशियों को लेकर बुधवार शाम तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। बुधवार दोपहर 3:00 बजे पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपादास मुंशी की अध्यक्षता में नई दिल्ली स्थित पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। इसमें शामिल होने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री और चुनाव प्रचार कमेटी के अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू मंगलवार शाम को नई दिल्ली पहुंच गए हैं। 38 सीटों पर कांग्रेस की राज्य चुनाव कमेटी ने दावेदारों के एक-एक नाम भेजे हैं। स्क्रीनिंग कमेटी में इन विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशियों का चयन करने को लेकर अधिक चर्चा नहीं होने के आसार हैं। 30 सीटों के लिए दो से 10 दावेदारों के नाम पैनल में शामिल किए गए हैं। इन सीटों के लिए हाईकमान का सर्वे भी चयन का आधार बनेगा।

जिन सीटों से एक-एक नाम भेजे गए हैं, उनमें वर्तमान विधायक, अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिवों सहित कुछ वरिष्ठ नेता शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार इस माह के अंत तक प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हो जाएगी। अन्य सीटों पर प्रत्याशी अक्तूबर के दूसरे सप्ताह तक तय हो जाएंगे। स्क्रीनिंग कमेटी दावेदारों की सूची केंद्रीय चुनाव कमेटी को भेजेगी। केंद्रीय कमेटी की मंजूरी मिलने के बाद प्रत्याशियों के नाम घोषित किए जाएंगे। बुधवार को होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री दीपादास मुंशी करेंगी। हाईकमान ने उमंग सिंघार और धीरज गुर्जर को कमेटी का सदस्य नियुक्त किया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खू सहित सह प्रभारी संजय दत्त, तेजेंद्र पाल सिंह बिट्टू और गुरकीरत सिंह कोटली भी कमेटी के सदस्य हैं। ये सभी इस बैठक में मौजूद रहेंगे।

Related posts