RTO बन आए लुटेरे, 10 लाख की मूंगफली लदा ट्रक लूटा

RTO बन आए लुटेरे, 10 लाख की मूंगफली लदा ट्रक लूटा

उत्तर प्रदेश के एटा में कोतवाली देहात क्षेत्र में कासगंज रोड स्थित फ्लाईओवर के पास रविवार की रात कार सवार बदमाशों ने दुस्साहस दिखाते हुए खुद को आरटीओ बताकर ट्रक रुकवा लिया। इसके बाद चालक व क्लीनर को बंधक बना मूंगफली से लदा ट्रक लूटकर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लूटा गया ट्रक मूंगफली सहित बरामद कर लिया है।

एएसपी धनंजय सिंह ने बताया कि रविवार की रात करीब 12 बजे एक टाटा सूमो कार में सवार बदमाशों ने खुद को आरटीओ बताकर चेकिंग के नाम पर फ्लाईओवर के पास ट्रक को रुकवाया था। इसके बाद चालक जफरुद्दीन और क्लीनर व इसके बेटे आमिर निवासी सरैता थाना तिजारा जिला अलवर से 18 टन मूंगफली से लदा ट्रक लूटकर फरार हो गए। मूंगफली की कीमत 10 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।

एएसपी ने बताया कि मंडी समिति एटा से मूंगफली लोड करके राजकोट ले जाते समय वारदात को अंजाम दिया गया। दोनों को अपनी गाड़ी में डालकर लिंक रोड पर ले गए। उनके हाथ-पैर बांधकर इसी थाना क्षेत्र के जंगल में डाल गए थे। किसी तरह से हाथ पैर खोलकर दोनों पुलिस के पास पहुंचे थे।

बताया कि इसके बाद तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई। बॉबी निवासी बंथल कुतुबपुर थाना पिलुआ को लूटी गई करीब 18 टन मूंगफली, ट्रक और तमंचा-कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में चार और बदमाशों के नाम सामने आए हैं। उनकी तलाश में दबिश दी जा रही हैं, जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Related posts