उत्तर प्रदेश के एटा में कोतवाली देहात क्षेत्र में कासगंज रोड स्थित फ्लाईओवर के पास रविवार की रात कार सवार बदमाशों ने दुस्साहस दिखाते हुए खुद को आरटीओ बताकर ट्रक रुकवा लिया। इसके बाद चालक व क्लीनर को बंधक बना मूंगफली से लदा ट्रक लूटकर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लूटा गया ट्रक मूंगफली सहित बरामद कर लिया है।
एएसपी धनंजय सिंह ने बताया कि रविवार की रात करीब 12 बजे एक टाटा सूमो कार में सवार बदमाशों ने खुद को आरटीओ बताकर चेकिंग के नाम पर फ्लाईओवर के पास ट्रक को रुकवाया था। इसके बाद चालक जफरुद्दीन और क्लीनर व इसके बेटे आमिर निवासी सरैता थाना तिजारा जिला अलवर से 18 टन मूंगफली से लदा ट्रक लूटकर फरार हो गए। मूंगफली की कीमत 10 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।