तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने रविवार को कहा कि भाजपा पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ ‘डराने की रणनीति’ का जितना ज्यादा इस्तेमाल करेगी, 2026 के विधानसभा चुनावों में उन्हें उतनी ही अधिक सीटें मिलेंगी, क्योंकि लोग भगवा खेमे के गेम प्लान का विरोध करेंगे। उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस अगले विधानसभा चुनाव में कम से कम 240 सीटें जीतेगी।
BJP की डराने वाली रणनीति काम नहीं करेगी, 2026 के चुनाव में 240 सीटें जीतेगी TMC : अभिषेक बनर्जी
