हाईटेक सिक्योरिटी कैमरों से लैस होगी पाकिस्तान सीमा, पंजाब सरकार ने दी 20 करोड़ की राशि, नशे पर कसेगा शिकंजा

हाईटेक सिक्योरिटी कैमरों से लैस होगी पाकिस्तान सीमा, पंजाब सरकार ने दी 20 करोड़ की राशि, नशे पर कसेगा शिकंजा

पंजाब पुलिस के स्पेशल डीजी अर्पित शुक्ला और सीमा सुरक्षा बल (BSF) अधिकारियों के बीच बॉर्डर पार से आने वाले ड्रोन के जरिए नशा व हथियारों की रोकथाम को लेकर शुक्रवार को बैठक हुई। इसका मकसद सेकेंड लेयर सिक्योरिटी को मजबूत करना था। इसमें तय किया गया कि बॉर्डर इलाके में हाईटेक सिक्योरिटी सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएं ताकि बॉर्डर से होने वाली गतिविधियों के बारे में और ज्यादा जानकारी मिल सके। इसके लिए पंजाब सरकार ने 20 करोड़ की राशि दी है। इस योजना के बारे में पंजाब पुलिस और बीएसएफ के अधिकारियों ने प्रेसवार्ता कर मीडिया को जानकारी दी।

इस साल 34 ड्रोन पकड़े

शुक्ला ने कहा कि पंजाब पुलिस बीएसएफ के साथ मिलकर बॉर्डर पर होने वाली गतिविधियों और ड्रोन से आने वाले नशे के रोकथाम में मुस्तैदी दिखा रही है। डॉ. अतुल फुलझेले (आईजी बीएसएफ बॉर्डर रेंज जालंधर) ने कहा कि इस साल 34 ड्रोन पकड़े गए हैं और 735 किलो हेरोइन भी बरामद की गई। 204 बड़े नशा तस्करों को भी पकड़ा गया है। अभी 38 और नशा तस्करों की संपत्ति जब्त करने की सिफारिश की गई है। सीमा पार से हेरोइन की आने वाले खेप को लेकर पंजाब पुलिस व बीएसएफ ने बार्डर जोन में संयुक्त ऑपरेशन चलाने पर सहमति जताई है।

Related posts