
आतंकी दहशत फ़ैलाने के मकसद से भारत को नुकसान पहुँचाने की योजना बनाते रहते है । मगर सेना उनके ताबूत में आखरी कील ठोक देती है ।
पुलवामा में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकी के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस, सीआरपीएफ, सेना की संयुक्त टीम ने आतंकी को मार गिराया। जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच तीन महीने से अधिक समय बाद मुठभेड़ हुई। मारा गया आतंकी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़ा था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान श्रीनगर निवासी दानिश शेख के रूप में हुई। वह प्रतिबंधित टीआरएफ से संबद्ध था। टीआरएफ या द रेजिस्टेंस फ्रंट लश्कर-ए-तैयबा की एक शाखा है। मुठभेड़ स्थल से हथियार, गोला-बारूद और आपत्तिजनक सामग्री मिली है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलवामा में गुरुवार की मुठभेड़ जनवरी की शुरुआत के बाद से कश्मीर घाटी के भीतरी इलाकों में पहली गोलीबारी थी। पांच जनवरी को शोपियां जिले में मुठभेड़ में लश्कर का एक आतंकवादी मारा गया था। पांच अप्रैल को छोड़कर तीन महीने से अधिक समय तक घाटी में गोलीबारी नहीं हुई। पांच अप्रैल को बारामुला के उड़ी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए थे।

