सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने मंगलवार को पूरा दिन ड्रोन और हेलिकॉप्टर की मदद से जंगल को खंगाला। अधिकारियों ने कहा कि माना जाता है कि दो से तीन आतंकी घिरे हुए हैं, उनके भागने के सभी संभावित मार्गों को बंद करने के लिए अतिरिक्त बल भेजा गया है।
जम्मू संभाग के जिला राजोरी के कालाकोट के तत्तापानी के जंगलों में बुधवार को भी सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। हालांकि अभी तक दहशतगर्दों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है, तलाशी अभियान जारी है। बड़े पैमाने पर जंगल को खंगाला जा रहा है। सोमवार को आधी रात के बाद से फायरिंग बंद है। मंगलवार को छिपे हुए आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों ने ड्रोन के साथ हेलीकॉप्टर लगाए गए। सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ा दी गई है।
सोमवार को बरोह के जंगलों में ड्रोन की मदद से तीन आतंकी देखे गए थे। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर रात करीब 9 बजे तक तलाशी अभियान चलाया। इस दाैरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी भी की। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें सेना के दो पैरा कमांडो सहित तीन जवान घायल हो गए थे। मंगलवार को कोई भी गोलीबारी नहीं हुई लेकिन सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने पूरा दिन ड्रोन और हेलिकॉप्टर की मदद से जंगल को खंगाला। अधिकारियों ने कहा कि माना जाता है कि दो से तीन आतंकी घिरे हुए हैं, उनके भागने के सभी संभावित मार्गों को बंद करने के लिए अतिरिक्त बल भेजा गया है।
