चंडीगढ़ के सेक्टर-11 थाने के एएसआई रविंदर राणा और हेड कांस्टेबल रणदीप सिंह को सीबीआई ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोप है कि दोनों पुलिसकर्मी शिकायतकर्ता से दुष्कर्म मामले में राहत दिलाने के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। धनास निवासी शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत सीबीआई से कर दी। सीबीआई ने जाल बिछाकर दोनों को धर दबोचा है।
सीबीआई ने रंगे हाथों पकड़ा पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते और किया गिरफ्तार
