चुनावी दंगल का आगाज़ होते ही नेतागण एक दूसरे पर बोल रहे है जुवानी हमले पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने सोमवार को फिर से वीडियो जारी कर सीएम सुक्खू पर हमला बोला। कहा कि मुख्यमंत्री ईमानदारी के बड़े-बड़े प्रवचन दे रहे हैं और कह रहे हैं कि बागी विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की और प्रलोभन में चले गए। सुधीर ने कहा कि मुख्यमंत्री का इतिहास बड़ा कमजोर है, इसलिए उन्हें याद दिलवाने चाहते हैं कि जब एक बार राष्ट्रपति का चुनाव हुआ था और वीवी गिरि उम्मीदवार थे तो तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पार्टी लाइन से हटकर उनको वोट किया था। अब मुख्यमंत्री सुक्खू बार-बार कहते हैं कि ये लोग बिक गए होंगे। सुधीर ने कहा कि बद्दी-बरोटीबाला औद्योगिक क्षेत्र में पिछले पंद्रह माह में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हुआ है। सबसे बड़ा धंधा वहां पर खनन और स्क्रैप का चल रहा है। स्क्रैप के लिए सचिवालय से फोन जाते थे और फैक्ट्री मालिकों को धमकाया जाता था कि अगर फलां आदमी को स्क्रैप न दिया तो आपकी फैक्ट्री चलने नहीं देंगे।
सीएम सुक्खू का इतिहास कमज़ोर, इंदिरा ने भी पार्टी लाइन से हटकर किया था वोट : सुधीर शर्मा
सरकार के अंदर के लोग जो सीपीएस भी थे, उन लोगों ने वहां पर ऐसा माहौल पैदा किया कि उद्योग पलायन करने लगे। करोड़ों रुपये का स्क्रैप का धंधा होता है, यह असंगठित एक व्यापार है। लेकिन अपने लोगों को इसमें संलिप्त करना और मनमाने रेट लेना तथा उनको मजबूर कर देना कि वह प्रदेश से बाहर चले जाएं, यह सरकार चलाने का कौन सा तरीका है। नालागढ़ में प्रस्तावित मेडिकल डिवाइस पार्क वाली जगह पर अंधाधुंध खनन हो रहा है, बड़ी-बड़ी मशीनें लगाकर भूमि को तहस-नहस कर दिया गया है। उद्योग मंत्री को बार-बार वहां समझौता करवाने के लिए जाना पड़ता था, लेकिन व्यवस्था नहीं बदली। यह सारे तथ्य हम जनता के सामने रखेंगे। हमें कोई ऐसा काम नहीं करना चाहिए, जिससे देवभूमि हिमाचल का नाम देशभर में कलंकित हो। न ही प्रदेश के अंदर ऐसा माहौल न बनाएं, जिससे उद्योग पलायन कर जाएं और युवाओं का रोजगार छिन जाए।