न्यूजीलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री हेलेन क्लार्क ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए भारत की पैरवी की है। उन्होंने मंगलवार को भारत का समर्थन करते हुए कहा कि इस शक्तिशाली निकाय का विस्तार करने की जरूरत है। भारत दुनिया में सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है। भारत भू-राजनीतिक और एक बड़ी आर्थिक ताकत है। ऐसे में वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता का हकदार है।
संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के नॉर्थ लॉन में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की अगुवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किए जाने पर क्लार्क ने कहा कि उन्हें आशा है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस अच्छी तरह मनेगा। मैं योग के लाभों को भलीभांति जानता हूं और उसके फायदों का अनुभव भी कर चुका हूं। मेरे ससुर एक योग शिक्षक थे, ऐसे में योग के प्रति झुकाव स्वभाविक है।