सोलन के चंबाघाट सर्किट हाउस की छत से गिरकर एएसआई विनोद भागटा की मौत हो गई। एएसआई विनोद राष्ट्रपति की इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात थे। छत पर चढ़कर सुरक्षा का जायजा ले रहे थे। इस दौरान पैर फिसल गया और नीचे जा गिरे। सिर में गहरी चोट लगने के कारण वे गंभीर घायल हो गए। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार के दौरान विनोद ने दम तोड़ दिया। एसपी वीरेंद्र शर्मा ने घटना की पुष्टि की है।
राष्ट्रपति की इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात एएसआई की सर्किट हाउस की छत से गिरकर मौत
