
मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद नायब सिंह सैनी का आज फतेहाबाद दौरा है। इस दौरान सीएम रतिया की अनाज मंडी में रैली को संबोधित करेंगे। वहीं, किसान संगठनों से जुड़े लोगों ने मुख्यमंत्री को घेरने का एलान किया है। जिसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। विरोध को देखते हुए एसडीएम जगदीश चंद्र ने पुलिस प्रशासन व किसान संगठनों के साथ मिलकर बैठक की।