दक्षिण जिले की साइबर थाना पुलिस ने ठगी करने वाले एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश कर एक नाइजीरियन नागरिक ओनेबो ओनेका नथानिएल समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये नाइजीरियन नागरिक भारतीयों के साथ मिलकर अपना गिरोह चला रहा था। आरोपियों ने पीड़ित से पहले विदेशी महिला बनकर दोस्ती थी और फिर भारत आकर कस्टम के नाम पर 12.75 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने आरोपियों के 5 बैंक खाते फ्रीज कर दिए हैं। इनके पास से 12 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और सात डेबिट कार्ड व चेक बुक बरामद की है।
महिला दोस्त’: FB पर दोस्ती की, मीठी-मीठी बातें कर जीता विश्वास…फिर एक दिन जो हुआ युवक न कर सका यकीन
