
एसडीएम राजगढ़ राजकुमार ठाकुर ने किया ब्रांड का उद्घाटन
राजगढ़ (सिरमौर)। खंड विकास कार्यालय राजगढ़ में एसडीएम राजकुमार ने ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों के ब्रांड भूमि का उद्घाटन किया।
खंड विकास अधिकारी अरविंद गुलेरिया ने बताया कि भूमि ब्रांड के अंतर्गत राजगढ़ क्षेत्र की महिलाएं अपने विभिन्न उत्पाद जैसे अचार, जैम, चटनी, फलों का जूस आदि बाजार में बेच सकेंगी। इसके अतिरिक्त सहकारिता के मॉडल पर दूध और दही को भी महिलाओं द्वारा खुले बाजार में बेचा जा सकेगा।
उनका प्रयास है की अमूल की तर्ज पर राजगढ़ की महिलाएं भी एक प्रसिद्ध उत्पाद तैयार कर पाएं।
इस अवसर पर अनीता जस्टा सहित विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं उपस्थित रहीं