महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने गुरुवार को एकनाथ शिंदे-भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि शिंदे-भाजपा सरकार पर पिछले कुछ महीनों में महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में दंगे कराने और मणिपुर जैसी स्थिति पैदा करने की योजना बना रहे हैं। सरकार दंगों के जरिए महंगाई और बेरोजगारी समेत ज्वलंत मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाना चाह रही है।
बता दें कि मैतेई समुदाय की ओर से अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ आयोजित किए जाने के बाद मणिपुर में हिंसक झड़पें हुई हैं। हिंसा में अब तक करीब 120 लोगों की जान गई है और 3,000 से अधिक घायल हुए हैं।
वहीं हाल के दिनों में, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में औरंगजेब और मैसूर शासक टीपू सुल्तान पर सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सांप्रदायिक तनाव और हिंसा की घटनाएं देखी गईं। कांग्रेस नेता पटोले ने कहा कि पिछले ढाई महीने में महाराष्ट्र में 10 जगहों पर दंगे हुए। इन दंगों के पीछे भारतीय जनता पार्टी सरकार है, जिसके जरिए ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है लोगों का ध्यान महंगाई, बेरोजगारी और किसानों से जुड़े मुद्दों पर है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की कुटिल योजना अपनी ताकत का इस्तेमाल कर महाराष्ट्र में मणिपुर जैसी स्थिति पैदा करना है।