भूमि स्थानांतरण के नाम पर 3.40 करोड़ की धोखाधड़ी

भूमि स्थानांतरण के नाम पर 3.40 करोड़ की धोखाधड़ी

परवाणू(सोलन)
औद्योगिक शहर परवाणू के सेक्टर-5 में एक लीज होल्ड प्लॉट के लीज होल्ड राइट्स को 1.05 करोड़ रुपये में ट्रांसफर करने पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार विनय बंसल निवासी राज महल बाईपास रोड सोलन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गुरुग्राम की एक साबुन बनाने वाली कंपनी के प्रबंधकों ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। शिकायतकर्ता के अनुसार 29 सितंबर 2021 को उनका संबंधित लोगों के साथ एक लिखित समझौता हुआ।

इसमें 1865.44 वर्ग मीटर, सेक्टर-5 परवाणू के औद्योगिक प्लॉट-24 में अपने पट्टे के अधिकारों को बेचने/स्थानांतरित करने के लिए सहमति हुई। इसकी कीमत 3,40,00,000 रुपये लगाई गई। इसमें शिकायतकर्ता ने विक्रेताओं को 1,05,00,000 का अग्रिम भुगतान किया। इसमें से 1,00,00,000 रुपये का भुगतान 30 सितंबर 2021 को आरटीजीएस बैंकिंग लेनदेन से किया गया था।

दावा किया कि गारंटी राम किशोर सक्सेना को 5,00,000 रुपये का नकद भुगतान किया गया। उसके बाद आरोपियों ने 11 अक्तूबर 2022 को बिना किसी उचित कारण के शिकायतकर्ता के पक्ष में पट्टे के अधिकारों को हस्तांतरित करने और अग्रिम भुगतान करने से भी इंकार कर दिया। परवाणू थाना प्रभारी फूल सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related posts