चुनाव के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी लोकसभा चुनाव होने में अब एक महीने से भी कम का समय रह गया है। सात चरण में होने वाले आम चुनाव के लिए 19 अप्रैल से मतदान शुरू होगा। इसके मद्देनजर राजनीतिक दलों ने भी कमर कस ली है। जानिए सियासत से जुड़ी बड़ी खबरें
लाइव अपडेट
सुप्रिया श्रीनेत के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत, भाजपा प्रतिनिधिमंडल पहुंचा
एनसीपी नेता सुप्रिया श्रीनेत के खिलाफ भाजपा ने चुनाव आयोग के पास शिकायत करने का फैसला लिया है। शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रतिनिधिमंडल निर्वाचन आयोग पहुंचा है। भाजपा की तरफ से ओम पाठक और विनोद तावड़े चुनाव आयोग पहुंचे हैं। विपक्षी नेताओं के बयानों की शिकायत के लिए चुनाव आयोग पहुंची भाजपा ने हिमाचल की मंडी लोकसभी सीट से पार्टी प्रत्याशी कंगना रनौत से जुड़े मामले में भी शिकायत दर्ज कराई है।
शरद पवार के साथ रणनीति बनाने पहुंचे महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख बालासाहेब थोराट
पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार की अगुवाई वाली राजनीतिक पार्टी- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी-एससीपी) के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात करने के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता बालासाहेब थोराट ने कहा, पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का कल आखिरी दिन है। हमने चर्चा की कि चुनाव प्रचार कैसे किया जाए। चुनावी कार्यक्रम बहुत लंबा होता है, ऐसे में हमारे पास चर्चा करने और मुद्दों को सुलझाने के लिए बहुत समय होता है।
चेन्नई में चुनावी तैयारियों पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी
तमिलनाडु में लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर तैयारियां जोरों पर हैं। चेन्नई में जिला निर्वाचन अधिकारी जे राधाकृष्णन चेन्नई चिंताद्रिपेट निर्वाचन क्षेत्र में केंद्रीय स्ट्रांग रूम पहुंचे। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को डिस्पैच किए जाने वाले सेंटर का निरीक्षण भी किया।
चुनाव की तैयारियां जोरों पर, मशीनों की जांच पूरी
जिला चुनाव अधिकारी जे राधाकृष्णन ने बताया कि इस केंद्र पर रखी गईं तमाम इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें, चाहे वह बैलेट यूनिट हों, कंट्रोल यूनिट हों या वीवीपैट मशीन और बैटरियां हों, सभी चीजें चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार बहुत सख्त निगरानी में मतदान के लिए तैयार की जाती हैं। सबसे पहले, अगस्त में हमने प्रथम स्तर की जांच की। इसमें बेल इंजीनियर भी शामिल थे। सब कुछ राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ। 21 मार्च को रैंडमाइजेशन किया गया। इसका मतलब है कि केंद्रीय भंडारण इकाई में सभी मशीनों की जांच कर इन्हें तैयार रखा जाता है।
केंद्रीय मंत्री के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने की खबर पर महंत का रोचक जवाब
कर्नाटक के हुबली में दिलचस्प राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है। धारवाड़ से केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के खिलाफ स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने की खबरों पर फक्किरेश्वर मठ के महंत जगद्गुरु फकीरा दिंगलेश्वर महास्वामी ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि यह खबर किसने फैलाई।’ उन्होंने कहा कि बुधवार को हम अपने मठ के सभी आध्यात्मिक नेताओं के साथ बैठक कर वर्तमान सामाजिक-धार्मिक समस्याओं पर मंथन करेंगे। उन्होंने कहा कि वे राज्य से जुड़ी समस्याओं पर भी बात करेंगे।