गुरु-शिष्य परम्परा हुई तारतार छात्रा ने अपने ही प्रोफ़ेसर पर लगाया गंम्भीर आरोप।
केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के शाहपुर परिसर की एक शोधार्थी छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया गया है। शोधार्थी छात्रा ने अपने ही प्रोफेसर पर दुष्कर्म का आरोप जड़ा है। छात्रा की शिकायत के आधार पर शाहपुर पुलिस थाना में इस संदर्भ में प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज किया।
बुधवार को आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर लिया गया है। एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया है उसके प्रोफेसर ने शाहपुर के एक निजी होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके प्रोफेसर को हिरासत गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले में कानूनी कार्रवाई अमल में ला रही है।
सीयू परिसर में विद्यार्थियों ने किया प्रदर्शन
उधर, छात्रा के साथ दुष्कर्म को लेकर विद्यार्थियों ने सीयू परिसर में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। विद्यार्थी आरोपी प्रोफेसर को निलंबित करने की मांग पर अड़े हुए हैं।