
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से ली जाने वाले अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) के लिए इस बार दो फीसदी आवेदन कम आए हैं। जनवरी माह में हुए टेट के दौरान 38 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने सात विषयों की परीक्षा के लिए आवेदन किए थे, जबकि इस बार आवेदनों की संख्या में आंशिक कमी दर्ज हुई है।
शिक्षा बोर्ड 18 जून से अध्यापक परीक्षाएं शुरू कर रहा है, जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से अब वर्ष में दो बार अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जबकि इससे पहले वर्ष में एक बार यह परीक्षा होती थी। साथ ही पहले टेट पास की मान्यता को सात वर्ष का समय दिया जाता था लेकिन अब टेट पास की मान्यता को जीवन भर के लिए कर दिया गया है।
जनवरी में हुई टेट परीक्षा के दौरान शिक्षा बोर्ड के पास 38,140 आवेदन पहुंचे थे, जिनमें से 34,501 अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी। इनमें से 5,229 अभ्यर्थी ही पास हुए थे। वहीं, जून मेें आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए बोर्ड के पास 37,483 आवेदन पहुंचे हैं।
कब कितने अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन
विषय जनवरी 2023 जून 2023
भाषा अध्यापक 4088 3944
पंजाबी 162 152
शास्त्री 2028 1939
टीजीटी आर्ट्स 17173 17366
टीजीटी मेडिकल 6146 5791
टीजीटी नॉन मेडिकल 8535 8279
उर्दु 08 12
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मई माह में अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे थे। इस दौरान 39 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें आधे अधूरे भरे गए करीब दो हजार आवेदनों को रद्द किया गया है। टेट की परीक्षाएं 18 जून से शुरू हो रही हैं, जिसके लिए शिक्षा बोर्ड ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। – डॉ. विशाल शर्मा, सचिव, स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला।