पोस्ट कोड 939 जेओए आईटी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आरोपी भाई और बहन को एसआईटी बुधवार को हमीरपुर न्यायालय में पेश करेगी। दोनों आरोपियों को एसआईटी ने 28 अप्रैल को हमीरपुर वार्ड नंबर सात स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था। इसके बाद पहले दोनों पुलिस रिमांड और बाद में न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।
आरोपी बहन नीतू ने अपने भाई गोपाल को जेआए आईटी की परीक्षा में पास करवाने के लिए मुख्य आरोपी उमा आजाद और उसके बेटे से प्रश्नपत्र हासिल किया था। लंबी जांच पड़ताल के बाद एसआईटी ने दोनों आरोपी भाई और बहन को गिरफ्तार किया। वर्तमान में दोनों न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं, जिनकी न्यायिक हिरासत बुधवार को खत्म हो रही है।
वहीं, मंडी फोरेंसिक साइंस लैब में जिन तीन आरोपियों संजीव कुमार, निखिल आजाद और नीरज कुमार के आवाज के सैंपल एकत्रित किए गए थे, उनकी जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उधर, एसपी विजिलेंस राहुल नाथ ने कहा कि पोस्ट कोड 939 जेओए आईटी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आरोपी भाई और बहन को एसआईटी बुधवार को हमीरपुर न्यायालय में पेश करेगी।