
आजकल राजनीतिक घरानो में गज़ब की मेहमान नवाज़ी चल रही है एक पार्टी के नेता दूसरी पार्टी में तो दूसरी पार्टी के नेता तीसरी पार्टी में धडले से शामिल हो रहे है पार्टिया भी फूल मालाओ, ढोल नगाड़ो के साथ स्वागत कर रही है और अपनी अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रही है
शिरोमणि अकाली दल को जालंधर में बड़ा झटका लगा है। रविवार को शिअद के वरिष्ठ नेता और आदमपुर के पूर्व विधायक पवन टीनू ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री हाउस में नेताओं सहित आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली। उनकी ज्वाइनिंग सीएम मान समेत कई वरिष्ठ नेताओं के बीच हुई, उनके साथ कई समर्थक भी शिअद छोड़कर आप में शामिल हो गए हैं।
बता दें कि बीते दिन पवन टीनू ने बातचीत में कहा था कि वह किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं, यह सिर्फ अफवाह है। टीनू ने कहा था कि मेरी क्रैडिबिलिटी खराब करने की कोशिश की जा रही है। ऐसी कोई बात नहीं है। टीनू ने तब स्पष्ट किया था कि वह किसी भी पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं।
2014 में लोकसभा चुनाव में मिली हार, आदमपुर से दो बार विधायक रहे
आदमपुर और उसके आसपास के एरिया में अच्छी पकड़ रखने वाले पवन कुमार टीनू ने 2012 में पहली बार पंजाब विधानसभा के सदस्य चुने गए। टीनू ने राजनीति की शुरुआत शिरोमणि अकाली दल के साथ की थी। उन्होंने 2014 का लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें 70981 वोटों से हार मिली। टीनू 2017 में दूसरी बार विधायक चुने गए थे। बीते विधानसभा चुनाव में वह कांग्रेस के सुरिंदर सिंह कोटली से हार गए थे।